MAS फाइनेंशियल सर्विसेज| Mas Financial Services

MAS फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी प्रोफाइल, इतिहास, सर्विस, चैयरमेन, नेटवर्थ, शेयर होल्डिंग, क्रेडिट रेटिंग्स और अधिक (Mas Financial Services company details in hindi)

MAS फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराती है। इसके अलावा यह हाउसिंग लोन, टू-व्हीलर लोन, कमर्शियल व्हीकल लोन और पर्सनल लोन जैसी सेवाएं भी प्रदान करती है।

कंपनी प्रोफाइल (Mas Financial Services Company Profile)

नाम Mas Financial Services Ltd
इंडस्ट्री NBFC
शुरुवात की तारीख 1995
मुख्य लोग Mr Kamlesh Gandhi (MD)
मुख्यालय अहमदाबाद गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज BSE :540749, NSE :MASFIN
मार्किट कैप (Market Cap) ₹5,485 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹1,225 करोड़ (वित्त वर्ष2024)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹11,664.49 करोड़ (वित्त वर्ष2025)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹1,769 करोड़ (वित्त वर्ष2024)
वेबसाइट www.mas.co.in

कंपनी के बारे में (About Company)

MAS फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। इसकी स्थापना 1995 में अहमदाबाद में हुई थी। कंपनी छोटे व्यापार, मध्यम व्यापार, माइक्रो एंटरप्राइज, टू-व्हीलर, और कमर्शियल व्हीकल के लिए लोन देती है। यह अन्य NBFC को भी फाइनेंस करती है।

कंपनी घर खरीदने, घर बनाने, मरम्मत, और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए भी लोन देती है। SME लोन में मशीन खरीद, शेड बनवाने, काम चलाने और प्रॉपर्टी के बदले लोन शामिल हैं। वेतनभोगी लोगों को शिक्षा, इलाज, शादी, और घरेलू ज़रूरतों के लिए पर्सनल लोन भी मिलते हैं। कंपनी की 149 शाखाएं और 9000 से ज्यादा ग्राहक केंद्र हैं। इसका काम कई राज्यों और दिल्ली NCR में फैला है।

इतिहास (Mas Financial Services History)

  • कंपनी की स्थापना 25 मई 1995 को अहमदाबाद में हुई थी और 29 मई को व्यवसाय आरंभ करने की अनुमति प्राप्त हुई।
  • 1998 में कंपनी को भारतीय रिज़र्व बैंक से सार्वजनिक जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकरण मिला।
  • 2006 में Bellwether Microfinance Trust ने कंपनी में निवेश किया और इसी वर्ष MAS रूरल हाउसिंग एंड मॉर्गेज फाइनेंस लिमिटेड की स्थापना की गई।
  • 2007 में कंपनी को गैर-सार्वजनिक जमा स्वीकार करने वाली NBFC के रूप में नया पंजीकरण प्राप्त हुआ।
  • 2008 में FMO और ICICI वेंचर से निवेश मिला, जिससे कंपनी की पूंजी आधार को मज़बूती मिली।
  • 2010 में कंपनी ने अपना खुद का ERP सिस्टम ‘MASEX’ लागू किया, जिससे संचालन में तकनीकी सुधार हुआ।
  • 2012 में DEG से निवेश प्राप्त हुआ।
  • 2013 में कंपनी का प्रबंधनाधीन कोष (AUM) ₹1,000 करोड़ के पार पहुँच गया।
  • 2014 में Sarva Capital ने FMO से कंपनी के शेयर खरीदे।
  • 2015 में AUM ₹2,000 करोड़ पार कर गया और कंपनी द्वारा जारी NCDs को BSE पर सूचीबद्ध किया गया।
  • 2016 में India Ratings द्वारा कंपनी की रेटिंग बढ़ाकर ‘Ind A (Stable)’ कर दी गई।
  • 2017 में कंपनी का AUM ₹3,000 करोड़ से अधिक हो गया।
  • 2021 में कंपनी ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया और CredAvenue के साथ MSME लोन और को-लेंडिंग के लिए रणनीतिक साझेदारियाँ कीं।
  • 2022 में ag के साथ किसानों और उत्पादक संगठनों के लिए कृषि ऋण की शुरुआत की गई। साथ ही, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और LoanTap व Arkafincap के साथ नई साझेदारियाँ की गईं।
  • 2024 में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2:1 अनुपात में बोनस शेयर दिए और MAS रूरल हाउसिंग एंड मॉर्गेज फाइनेंस लिमिटेड में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

  • छोटे कारोबार के लिए लोन
  • छोटे और मध्यम व्यापार के लिए फाइनेंस
  • बाइक खरीदने के लिए लोन
  • ट्रक या टैक्सी जैसे वाहनों के लिए लोन
  • ट्रैक्टर और खेती से जुड़ा लोन
  • गाँव में घर बनाने या खरीदने के लिए लोन
  • ज़मीन या मकान के बदले लोन
  • दूसरी फाइनेंस कंपनियों को लोन

Mas Financial Services Credit Ratings

MAS फाइनेंशियल सर्विसेज को CARE Ratings ने 6 मार्च 2025 को अपनी बैंक सुविधाओं के लिए CARE AA‑ (Stable) रेटिंग फिर से दी है। दिसंबर 2024 तक कंपनी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट लगभग ₹12,379 करोड़ था, जो पिछले साल की तुलना में 21% बढ़ा है। यह बढ़ोतरी बेहतर ऋण वितरण और विभिन्न तरह के लोन जैसे माइक्रो एंटरप्राइज, SME, दोपहिया, कमर्शियल वाहन और पर्सनल लोन से आई है। कंपनी की पूंजी स्थिति मजबूत है और इसका संचालन एक अनुभवी टीम के हाथों में है। साथ ही, कंपनी ने डायरेक्ट असाइनमेंट और को-लेंडिंग के जरिए नए फंडिंग स्रोत अपनाए हैं, जिससे उसकी तरलता अच्छी बनी हुई है और विस्तार में मदद मिली है।

शेयर होल्डिंग (Mas Financial Services Shareholding Pattern)

जून 2025 में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 66.63% रही, जिसमें बीते तीन तिमाहियों के दौरान कोई बदलाव नहीं हुआ, जो उनके स्थिर स्वामित्व को दर्शाता है। म्यूचुअल फंड्स की भागीदारी मार्च में 12.86% थी, जो जून में घटकर 12.61% पर आ गई। खुदरा और अन्य व्यक्तिगत निवेशकों की हिस्सेदारी जून में 10.32% रही, जो पिछली तिमाही से थोड़ी बढ़ी। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जून में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.38% की, जो दिसंबर 2024 और मार्च 2025 की तुलना में अधिक है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी में हल्की कमी आई और यह 3.06% पर आ गई। कुल मिलाकर, स्वामित्व संरचना में बड़े बदलाव नहीं दिखे, लेकिन संस्थागत और खुदरा निवेशकों की भागीदारी में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव देखने को मिले।

All values in % Jun-25 Mar-25 Dec-24
Promoter 66.63 66.63 66.63
Mutual funds 12.61 12.86 12.75
Retail and other 10.32 10.12 10.34
Other domestic institutions 7.38 7.27 7.26
Foreign institution 3.06 3.12 3.01

 

 

 

Leave a Comment