सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड|Sagility India Ltd

सैजिलिटी इंडिया कंपनी प्रोफाइल, इतिहास, सर्विस, चैयरमेन, नेटवर्थ, शेयर होल्डिंग और अधिक (Sagility India Ltd company details in hindi)

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो हेल्थकेयर और बीमा कंपनियों के बीच काम को आसान और साफ-सुथरा बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करती है। जुलाई 2021 में शुरू हुई इस कंपनी का मकसद है स्वास्थ्य बीमा प्रणाली को और बेहतर बनाना। ये कंपनी क्लेम प्रोसेसिंग, पेमेंट चेक करने और अस्पतालों के राजस्व से जुड़े कामों को आसान बनाती है। सैजिलिटी की टेक्नोलॉजी से डॉक्टर, अस्पताल और मरीज सभी को फायदा होता है, क्योंकि इससे इलाज की प्रक्रिया तेज और भरोसेमंद हो जाती है।

कंपनी प्रोफाइल (Profile)

नाम सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड (Sagility India Ltd)
इंडस्ट्री हेल्थकेयर एंड टेक्नोलॉजी
शुरुवात की तारीख जुलाई, 2021
मुख्य लोग रमेश गोपालन (Chairman)
मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक
स्टॉक एक्सचेंज BSE :544282, NSE :SAGILITY
मार्किट कैप (Market Cap) ₹20,027 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹4,782 करोड़ (वित्त वर्ष2024)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹10,664.20 करोड़ (वित्त वर्ष2024)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹6,443 करोड़ (वित्त वर्ष2024)
वेबसाइट Sagilityhealth.com

कंपनी के बारे में (About Company)

सैजिलिटी इंडिया बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी है जो अस्पतालों, बीमा कंपनियों और दूसरे व्यापारों के लिए काम करती है। यह कंपनी नई तकनीक और अनुभवी लोगों की मदद से बीमा क्लेम, ग्राहक सेवा और डिजिटल समाधान देती है। दुनिया भर के तजुर्बे को भारत के हिसाब से ढालकर, यह कंपनी यहाँ के लोगों की जरूरतों को अच्छी तरह समझती है।

इस कंपनी की मुख्य सेवाओं में बीमा क्लेम सुलझाना, पैसे का हिसाब रखना और ग्राहकों की मदद करना शामिल है। डेटा की सुरक्षा और अच्छी सेवा पर खास ध्यान दिया जाता है। भारत को डिजिटल बनाने में मदद के लिए, सैजिलिटी इंडिया आसान और कारगर तरीके लेकर आती रहती है।

सैजिलिटी इंडिया का इतिहास (History)

  • वेगा इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड को 28 जुलाई, 2021 को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत बेंगलुरु में पंजीकृत किया गया था। कंपनी का मूल नाम “विराट उद्योग प्राइवेट लिमिटेड” था, जिसे बाद में बदल दिया गया। यह कंपनी टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और डिजिटल सॉल्यूशंस के क्षेत्र में कार्यरत है।
  • 25 अगस्त 2022 को EGM में शेयरधारकों द्वारा कंपनी का नाम ‘सैजिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 13 सितंबर 2022 को बेंगलुरु स्थित कर्नाटक रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज द्वारा नया निगमन प्रमाणपत्र जारी किया गया।
  • जुलाई 2021 में ‘बर्कमीर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक नई कंपनी की नींव रखी गई।
  • 2022 में सैजिलिटी (यूएस) ने एचजीएस हेल्थकेयर का पूर्ण अधिग्रहण किया।
  • 2023 में सैजिलिटी ने भुगतान सेवाओं की कंपनी डेल्विन कंसल्टिंग को पूरी तरह खरीद लिया। अब यह सैजिलिटी पेमेंट सॉल्यूशंस के नाम से समूह की सहायक कंपनी बन गई है।
  • 2024 में सैजिलिटी ने बर्च टेक्नोलॉजीज कंपनी को पूरी तरह खरीद लिया। यह कंपनी अब सैजिलिटी समूह का हिस्सा बन गई है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

  1. बीमा दावा प्रबंधन (Insurance claims management)
  • बीमा दावों की जांच व प्रोसेसिंग
  • दावों की फास्ट ट्रैक प्रोसेसिंग
  • भुगतान गलतियों को चुटकियों में पकड़ने की तकनीक
  1. फाइनेंशियल सेफ्टी नेट (Financial safety net)
  • धोखाधड़ी वाले दावों को फिल्टर करने की विशेष जांच
  • अस्पतालों के ओवरचार्जिंग पर नजर
  1. मरीज केयर सपोर्ट (Patient care support)
  • इलाज की जल्द मंजूरी प्रक्रिया
  • जटिल मामलों की विशेषज्ञ समीक्षा
  • 24×7 केस मॉनिटरिंग
  1. कमाई प्रबंधन (Earnings management)
  • बिलिंग की चुस्त व्यवस्था
  • लंबित भुगतान वसूली में मदद
  • डेटा एनालिटिक्स से अतिरिक्त आय के रास्ते
  1. कस्टम टेक सॉल्यूशन (Custom Tech Solution)
  • स्वास्थ्य डेटा का सुरक्षित भंडारण
  • ऑटोमेटेड अलर्ट सिस्टम
  • रियल-टाइम रिपोर्टिंग डैशबोर्ड

शेयर होल्डिंग (Shareholding Pattern)

मार्च 2025 तक, सैजिलिटी इंडिया का शेयर होल्डिंग पैटर्न: प्रोमोटर 82.39%, रिटेल और अन्य 6.74%, म्यूच्यूअल फंड्स 4.37%, विदेशी संस्थाएँ 3.39%, अन्य घरेलू संस्थान 3.10%, टोटल 100%।

शेयरहोल्डर शेयर होल्डिंग
प्रोमोटर 82.39
रिटेल और अन्य 6.74
म्यूच्यूअल फंड्स 4.37
विदेशी संस्थाएँ 3.39
अन्य घरेलू संस्थान 3.10
टोटल 100%

Read Also:- HDFC Life Insurance

 

Leave a Comment