Capri Global Capital| कैप्री ग्लोबल कैपिटल

कैप्री ग्लोबल कैपिटल कंपनी प्रोफाइल, इतिहास, सर्विस, चैयरमेन, नेटवर्थ, शेयर होल्डिंग, और अधिक (Capri Global Capital company details in hindi)

कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 1994 में की गई थी। यह कंपनी उन लोगों और व्यवसायों को वित्तीय सहायता देती है जिन्हें पारंपरिक बैंकों से ऋण प्राप्त करने में कठिनाई होती है। कंपनी का फोकस मुख्य रूप से छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमों, किफायती आवास योजनाओं और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ऋण प्रदान करने पर है।

कंपनी प्रोफाइल (Capri Global Capital Profile)

नाम Capri Global Capital Ltd
इंडस्ट्री NBFC
शुरुवात की तारीख 1994
मुख्य लोग राजेश शर्मा (MD & CEO)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE :531595, NSE :CGCL
मार्किट कैप (Market Cap) ₹16,357 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹2,314 करोड़ (वित्त वर्ष2024)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹16,399.68 करोड़ (वित्त वर्ष2025)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹3,837 करोड़ (वित्त वर्ष2024)
वेबसाइट www.capriloans.in

कंपनी के बारे में (About Company)

कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड एक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी और यह मुख्य रूप से छोटे और मझोले उद्यमों (MSME), किफायती आवास ऋण, गोल्ड लोन, निर्माण ऋण और वाहन ऋण वितरण जैसे क्षेत्रों में वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। देशभर में इसके 1,000 से अधिक शाखा कार्यालय हैं, जो 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। कंपनी के पास 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) है।

जून 2025 में, कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे यह संकेत मिला कि संस्थागत निवेशक इसके भविष्य को लेकर आशावादी हैं। हाल के वर्षों में कंपनी ने गोल्ड लोन के लिए विशेष शाखाएं शुरू की हैं और साथ ही SBI, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूको बैंक के साथ को-लेंडिंग साझेदारी की है ताकि MSME और किफायती आवास क्षेत्र में कर्ज की पहुंच बढ़ाई जा सके। इसके अलावा, वाहन ऋण वितरण के लिए भी प्रमुख बैंकों के साथ मिलकर नेटवर्क तैयार किया गया है।

इतिहास (Capri Global Capital Company History)

  • कंपनी की स्थापना 15 नवंबर 1994 को पश्चिम बंगाल में कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी।
  • 28 नवंबर 1994 को कंपनी को व्यवसाय शुरू करने का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
  • 2008 में कंपनी का नाम डोवर सिक्योरिटीज लिमिटेड से बदलकर मनी मैटर्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किया गया।
  • 2009 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बिना किसी प्रीमियम के राइट्स इश्यू जारी किया।
  • 2010 में कंपनी ने QIP इश्यू के माध्यम से 445 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई।
  • 2013 में कंपनी ने अपना नाम “मनी मैटर्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड” से बदलकर “Capri Global Capital Limited” कर लिया।
  • 2014 में, यूएस आधारित कैप्री कैपिटल ने भारत में रियल एस्टेट फंड शुरू करने की योजना बनाई है।
  • 2015 में, कैप्री ग्लोबल कैपिटल की सहायक कंपनी को भारत में हाउसिंग फाइनेंस सेवा शुरू करने के लिए एनएचबी की मंजूरी प्राप्त हुई।
  • 2016 में, कंपनी को बीमा एजेंट के रूप में कार्य करने की अनुमति दी गई।
  • कैप्री ग्लोबल को ‘द ज़ी बिज़नेस डेयर टू ड्रीम अवार्ड्स 2018’ में ‘एनबीएफसी ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला।
  • 2021 में, कंपनी ने छोटे और मध्यम उद्योगों को ऋण देने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर काम किया।
  • 2022 में, कंपनी को “ग्रेट प्लेस टू वर्क” का प्रमाण पत्र दिया गया।

 

शेयर होल्डिंग (Shareholding Pattern)

जून 2025 में Capri Global Capital में प्रमोटरों की हिस्सेदारी घटकर 59.95% रह गई, जो मार्च 2025 और दिसंबर 2024 में 69.87% थी, जिससे उनके नियंत्रण में स्पष्ट कमी आई है। इस दौरान अन्य घरेलू संस्थाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 15.46% हो गई, जो पहले 12.87% थी। खुदरा और अन्य निवेशकों की भागीदारी भी थोड़ी घटकर 13.53% रही, जबकि मार्च में यह 14.63% थी। म्यूचुअल फंड्स ने निवेश बढ़ाते हुए हिस्सेदारी 6.40% तक पहुंचाई, जो पहले केवल 1.65% थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी भी 0.98% से बढ़कर 4.66% हो गई। कुल मिलाकर, प्रमोटरों की हिस्सेदारी में तेज गिरावट के साथ संस्थागत निवेशकों की भागीदारी में मजबूती दिखी।

All values in % Jun-25 Mar-25 Dec-24
Promoter 59.95 69.87 69.87
Other domestic institutions 15.46 12.87 12.87
Retail and other 13.53 14.63 14.58
Mutual funds 6.40 1.65 1.64
Foreign institution 4.66 0.98 1.04

 

Capri Global Capital limited Dividend History

📅 घोषणा की तारीख (Announcement Date) 📆 Ex-Dividend Date 🏷️ प्रकार (Type) 💰 डिविडेंड (रु.)
09 मई, 2024 09 सितम्बर, 2024 अंतिम 0.15
23 मई, 2023 23 अगस्त, 2023 अंतिम 0.50
23 मई, 2022 15 सितम्बर, 2022 अंतिम 0.50
27 मई, 2021 07 सितम्बर, 2021 अंतिम 0.40
11 मई, 2020 23 जुलाई, 2020 अंतिम 0.20
03 मई, 2019 25 जुलाई, 2019 अंतिम 0.36
28 मई, 2018 19 जुलाई, 2018 अंतिम 0.30
15 मई, 2017 05 जुलाई, 2017 अंतिम 0.30
25 अप्रैल, 2016 14 जुलाई, 2016 अंतिम 1.50
11 मई, 2015 09 जुलाई, 2015 अंतिम 1.50
12 मई, 2014 24 जुलाई, 2014 अंतिम 1.50
31 मई, 2013 19 सितम्बर, 2013 अंतिम 1.50
19 मई, 2012 19 जुलाई, 2012 अंतिम 1.00
12 नवम्बर, 2010 24 नवम्बर, 2010 अंतरिम 1.25
12 जुलाई, 2010 30 अगस्त, 2010 अंतिम 1.00

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

कैपरी ग्लोबल कैपिटल क्या करती है?

कैप्री ग्लोबल कैपिटल एक NBFC है जो छोटे कारोबारों और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए कर्ज देती है। यह बैंक से कर्ज नहीं मिलने वाले लोगों तक आसान ऋण पहुंचाती है।

कैपरी ग्लोबल का मालिक कौन है?

कैप्री ग्लोबल के मालिक राजेश शर्मा हैं, उन्होंने ही इस कंपनी की शुरुआत की थी और अब वही इसे चलाते हैं।

Leave a Comment